अकेले ही लड़नी होती है,
जिंदगी की लड़ाई क्योंकि लोग
सिर्फ तसल्ली देते है साथ नही।
“शिक्षक” और “सड़क”
दोनों एक जैसे होते हैं
खुद जहाँ है वहीं पर रहते हैं
मगर दुसरो को उनकी
मंजिल तक पहुंचा हीं देते हैं!
अभ्यास हमें बलवान बनाता हैं,
दुःख हमें इंसान बनाता हैं,
हार हमें विनम्रता सिखाती हैं,
जीत हमारे
व्यक्तित्व को निखारती है,
लेकिन
सिर्फ़ विश्वास ही है,
जो हमें
आगे बढने की प्रेरणा देता है.
इसलिए हमेशा
अपने लोगों पर अपने आप पर
और अपने ईश्वर पर
विश्वास रखना चाहिए
रविवार, 7 जनवरी 2018
जिंदगी की लड़ाई
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संगदिल ज़माने को रिझाना ना आया
संगदिल ज़माने को रिझाना ना आया सब कुछ सीखा बस भजन गाना ना आया कहा था किसी ने के सीख लो शायरी ये रास्ता माक़ूल हे मोहब्बत पाने को फिर हमन...
-
न चादर बड़ी कीजिये.... न ख्वाहिशें दफन कीजिये... चार दिन की ज़िन्दगी है बस चैन से बसर कीजिये... न परेशान किसी को कीजिये न हैरान किसी को ...
-
तेरा चेहरा , तेरी बातें , तेरी यादें ... इतनी दौलत पहले कहाँ थी पास मेरे !! ये लफ़्ज़ क्यों शहद हुए जा रहे है कौन छू गया हमारी ...
-
दरअसल तुम सिर्फ वो जानते हो...जो मेरे लफ़्ज़ कहते हैं. मेरी हिचक , अफसोस और तलब तो बेजुबान हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें