रविवार, 7 जनवरी 2018

जिंदगी की लड़ाई

अकेले ही लड़नी होती है,
जिंदगी की लड़ाई क्योंकि लोग
सिर्फ तसल्ली देते है साथ नही।
“शिक्षक” और “सड़क”
दोनों एक जैसे होते हैं
खुद जहाँ है वहीं पर रहते हैं
मगर दुसरो को उनकी
मंजिल तक पहुंचा हीं देते हैं!
अभ्यास हमें बलवान बनाता हैं,
    दुःख हमें इंसान बनाता हैं,
  हार हमें विनम्रता सिखाती हैं,
              जीत हमारे
     व्यक्तित्व को निखारती है,
                  लेकिन
         सिर्फ़ विश्वास ही है,
                  जो हमें
    आगे बढने की प्रेरणा देता है.
              इसलिए हमेशा
अपने लोगों पर अपने आप पर
         और अपने ईश्वर पर
      विश्वास रखना चाहिए

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

संगदिल ज़माने को रिझाना ना आया

संगदिल ज़माने को रिझाना ना आया सब कुछ सीखा बस भजन गाना ना आया कहा था किसी ने के सीख लो शायरी ये रास्ता माक़ूल हे मोहब्बत पाने को फिर हमन...