गुरुवार, 7 दिसंबर 2017

समंदर को सुखाना

समंदर को सुखाना चाहता है,
मुझे इतना रुलाना चाहता है.

ये सहरा किस क़दर प्यासा हुआ है,
मुझे कतरा बनाना चाहता है.

मेरी तकदीर का कायल है फिर भी ,
मुझे  वो आज़माना चाहता है.

बहुत नज़दीक मेरे आ रहा है,
वो शायद दूर जाना चाहता है.

भटकने के अज़ब इक शौक में वो,
मुझे जंगल बनाना चाहता है.

नहीं मुझमे बसेगा वो कभी भी,
फकत कुछ दिन बिताना चाहता है.

जुदा तो हो गया है कब का मुझसे,
बिछुड़ने का बहाना चाहता है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

संगदिल ज़माने को रिझाना ना आया

संगदिल ज़माने को रिझाना ना आया सब कुछ सीखा बस भजन गाना ना आया कहा था किसी ने के सीख लो शायरी ये रास्ता माक़ूल हे मोहब्बत पाने को फिर हमन...