बुधवार, 27 दिसंबर 2017

अनुभव

*लगन* व्यक्ति से वो करवा लेती है,
जो वह नहीं कर सकता।

*साहस* व्यक्ति से वो करवाता है,
जो वह कर सकता है।

किन्तु *अनुभव* व्यक्ति से वही करवाता है,
जो वास्तव में उसे करना चाहिये...!!!
______________________
           

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

संगदिल ज़माने को रिझाना ना आया

संगदिल ज़माने को रिझाना ना आया सब कुछ सीखा बस भजन गाना ना आया कहा था किसी ने के सीख लो शायरी ये रास्ता माक़ूल हे मोहब्बत पाने को फिर हमन...