ना ही शौक पूरे हुए , ना मुक़म्मल जिंदगी हुई
ये शहर-ऐ-जिंदगी ,
................ ज़िंदा रहने में ही चली गई ।।
मिला मौका जब दिल-ऐ-अरमान कहने का,
होठो तक आते आते ,ज़िन्दगी ही चली गयी
गुरुवार, 22 मार्च 2018
मुक़म्मल
बुधवार, 14 मार्च 2018
घूँघट
यूँ हि नहीं आती मिठास रिश्तों में,
गुलकंद के लिये फूलों को मरना पड़ता है ।।
मानों तो,
एक दिल का रिश्ता है हम सभी का..
ना मानों तो,
कौन क्या लगता है किसी का....!!
कुछ खूबसूरत साथ छूटा नहीं करते,
वक़्त के साथ लम्हे रूठा नहीं करते,
मिलते है कुछ दोस्त ऐसे ज़िन्दगी में,
जिनसे नाते कभी टुटा नहीं करते…
लफ्ज होते हैं इंसान का आईना*
*शक्ल का क्या
*वो तो उम्र और हालात के साथ अक्सर बदल जाती है*
इन्सान का पतन उस समय शुरू हो जाता है जब...
अपनो को गिराने की सलाह गैरो से लेना शुरू कर देता है !!
हुकूमत वो ही करता है,*
*जिसका दिलों पर राज होता है,
*वरना यूँ तो गली के मुर्गो के
*सिर पर भी ताज होता है !!
सिर्फ महसूस किये जाते हैं....*
*कुछ एहसास...कभी लिखे नहीं जाते.....!!
टूटे थर्मस सा हुआ अपनों का प्रेम.........*
भीतर टूटा कांच बाहर सुंदर फ्रेम..........!!!
खुद को समेट के, खुद में सिमट जाते हैं हम...!!*
*एक याद उसकी💕 आती है.. 💕फिर से बिखर जाते है हम...!!
पर्दा तो शर्म का ही काफी है,*
*वरना इशारे तो घूँघट में भी होते है..........
क्या-क्या समझ लेती है...
तरस जाओगे हमारे लबों से सुनने को एक लफ्ज भी....!!*
*प्यार की बात तो क्या हम शिकायत तक नहीं करेंगे....!!
तरस जाओगे हमारे लबों से सुनने को एक लफ्ज भी....!!*
*प्यार की बात तो क्या हम शिकायत तक नहीं करेंगे....!!
उल्फ़त के मारों से ना पूछों आलम इंतज़ार का...,,
पतझड़ सी है ज़िन्दगी और ख्याल है बहारो का...!!
एक पल में बरबाद कर दे जो दिल की सारी बस्ती,*
*वो लोग दिखने में अक्सर मासूम ही हुआ करते है ..
दुनिया का सबसे बेहतर टॉनिक है ज़िम्मेदारी...*
*एक बार पी लो ज़िंदगी भर* *थकने ही नही देता....
"वक्त्त"जब भी शिकार करता है* .......
*हर दिशा से वार करता है
एक मैं हूँ कि समझा नहीँ
*खुद को आज तक
*एक दुनिया है कि न जाने मुझे
*क्या-क्या समझ लेती है...
बुधवार, 7 मार्च 2018
दुश्मन
आँखों की झील से दो कतरे क्या निकल पड़े..*
*मेरे सारे दुश्मन एकदम खुशी से उछल पडे..।।
कौन कहता है की ज़िन्दगी बहुत छोटी है. . .
सच तो ये है की हम जीना ही देर से शुरू करते है. . .
गलती हो गई हम से की हमने बात नहीं की आप से
पर खामोशी का चोला तो आप ने भी पहना था आप मना नही कर सकते
*बरबाद करने के और भी बहुत तरीके थे,
*न जाने तुम्हें मोहब्बत का ही ख्याल क्यों आया...
करार से जमीन जायदाद अपने नाम होते हैं
जनाब अपनो के लिए दिल कुर्बान करने पडते है
आगया है फर्क नजरों में तुम्हारी यकीनन,
अब तुम हमें एक खास अन्दाज़ से.....
नजरअन्दाज करते हो!
किसी ने ज़हर कहा है तो किसी ने शहद कहा है,
कोई समझ नहीं पाया है ज़ायका मोहब्बत का।।
देखा है आज मुझे भी गुस्से की नज़र से,*
*मालूम नहीं आज वो किस-किस से लड़े हैं...
रूठा हुआ है ,मूझसे इस बात पर जमाना,
शामिल नही है मेरी फितरत मे सर झुकाना।
ना जाने "कौन" सी "साजिशों" के हम "शिकार" हो गए...!!*
*के जितने "साफ दिल" के थे उतने "दागदार" हो गए...!!
मंगलवार, 13 फ़रवरी 2018
Urdu shayari
यह ग़लत कहा किसी ने कि मेरा पता नहीं है
یہ غلط کہا کسی نے کہ میرا پتہ نہیں ہے
मुझे ढूंढने की हद तक कोई ढूँढता नहीं है
مجھے ڈھونڈھنے کی حد تک کوئی ڈھونڈتا نہیں ہے
फूल होते तो तेरे दर पे सजा भी देते
پھول ہوتے تو تیرے در پہ سجا بھی دیتے
मैं ज़ख़्म ले के तेरी दहलीज़ पे जाऊँ कैसे?
میں زخم لے کے تیری دہلیز پہ جاؤں کیسے
वहाँ तक साथ चलते हैं जहाँ तक साथ मुमकिन है
وہاں تک ساتھ چلتے ہیں جہاں تک ساتھ ممکن ہے
जहाँ हालात बदलेंगे वहाँ तुम भी बदल जाना
جہاں حالات بدلیں گے وہاں تم بھی بدل جانا
शनिवार, 10 फ़रवरी 2018
अपने इन्तजार को,,,,
किस खत में रखकर भेजूं अपने इन्तजार को,,,,
बेजुबां हैं इश्क़ .....
ढूँढता हैं खामोशी से तुझे....!!!!!
मुस्कराने के अब बहाने नहीं ढूढने पडते
आपको याद करते हैं तमन्ना पुरी हो जाती है
तुम्हारी आवाज़ सुनकर ही....
दूर हो जाती तकलीफ़े मेरी....
सुनो....
तुम इश्क़ करते हो या इलाज़....
ख्वाहिशें तो बहुत थी,, हमारी भी!!!
मगर,, आखिरी तुम.बन कर रह गए हो.!!
मैं तुम्हारे "दिल" के ही "करीब" हूँ , तू जरा "महसूस" तो कर..
�सिर्फ "मुलाकातों" से ही "रिश्ते" "मज़बूत" नही हुआ करते ..!!
सुन Friend
आजकल अजीब सी
लत लग गई है तुम्हें
देखने की
पता नही इसे प्यार कहते हैं या
पागलपन....
कोई भूल गया है...कोई याद नही करता....
मैं भी चुप हूँ...और कोई बात नहीं करता...!!
हुई जो तुम्हारे होंठों की तलब,
खिलता हुआ गुलाब चूम लिया हमने !!
"किन अल्फाज़ो में कहूँ कि मुझे तुम्हारी आदत हो गई है....*.....!!
"ये खूबसूरत मोहब्बत तेरी..अब मेरी इबादत हो गई है....*.....!!
अच्छा लगता है मुझे उन लोगो से बात करना..
जो मेरे कुछ भी नही लगते पर फिर भी मेरे बहुत कुछ है
कभी जी #भर के #बरसना,
....कभी बूँद बूँद के लिए #तरसाना,
ऐ ... #बारिश तेरी #आदतें भी
मेरे #यार जैसी हैं,
आज तक देखा नहीं मैंने कहीं ऐसा शबाब,,,
तेरे होंठों के तबस्सुम से है शर्मिंदा गुलाब,,,
खुद ही दे जाओगे तो बेहतर है,
वरना हम दिल चुरा भी लेते हैं..!!
शनिवार, 3 फ़रवरी 2018
इत्तेफाक
वो रोज़ मुजरिम ठहराते हैं मुझे अपने दिल की चोरी का ,😋
उनसे सजा माँगो तो मुस्कुरा कर बाहों में समेट लेते है ! 😍
“रूह ने मुझसे अकेले में कई बार कहा ,
जी लिए हो तो चलो जिस्म बदल कर आएँ..?❤️
तेरा अंदाज़-ए-सँवरना भी क्या कमाल है;
तुझे देखूं तो दिल धड़के, ना देखूं तो बेचैन रहूँ।
🌹
'तुम्हारा' मिलना इत्तेफाक नहीं था...
कभी...!
एक उम्र की तन्हाई का मेरा मुआवज़ा हो 'तुम'...!!😌
बंजर नहीं हूं...मुझमे भी नमी है...!!
बस दर्द बयां नहीं करता..इतनी सी कमी है....!!
संगदिल ज़माने को रिझाना ना आया
संगदिल ज़माने को रिझाना ना आया सब कुछ सीखा बस भजन गाना ना आया कहा था किसी ने के सीख लो शायरी ये रास्ता माक़ूल हे मोहब्बत पाने को फिर हमन...
-
न चादर बड़ी कीजिये.... न ख्वाहिशें दफन कीजिये... चार दिन की ज़िन्दगी है बस चैन से बसर कीजिये... न परेशान किसी को कीजिये न हैरान किसी को ...
-
तेरा चेहरा , तेरी बातें , तेरी यादें ... इतनी दौलत पहले कहाँ थी पास मेरे !! ये लफ़्ज़ क्यों शहद हुए जा रहे है कौन छू गया हमारी ...
-
दरअसल तुम सिर्फ वो जानते हो...जो मेरे लफ़्ज़ कहते हैं. मेरी हिचक , अफसोस और तलब तो बेजुबान हैं.