*दिल के सच्चे लोग,*
*कुछ एहसास लिखते है,,,*
*मामूली शब्दों में ही सही,*
*पर कुछ खास लिखते है,,,,*
*लम्हे फुर्सत के आएं तो*
*रंजिशें भुला देना दोस्तों*
*किसी को नहीं खबर कि*
*सांसों की मोहलत कहां तक है*
*दिल के सच्चे लोग,*
*कुछ एहसास लिखते है,,,*
*मामूली शब्दों में ही सही,*
*पर कुछ खास लिखते है,,,,*
*लम्हे फुर्सत के आएं तो*
*रंजिशें भुला देना दोस्तों*
*किसी को नहीं खबर कि*
*सांसों की मोहलत कहां तक है*
*जिन्दगी को कभी तो खुला छोड़ दो जीने के लिए ....*_
_*बहुत सम्भाल के रखी चीज़ वक्त पर नहीं मिलती ....!!!!*_
*पता नहीं क्यों लोग...*
*रिश्ते छोड़ देते हैं*
*लेकिन जिद नहीं..!*
*ऐ तकदीर.....*
*ला तेरे हाथों की उँगलियाँ दबा दूँ मैं..*
*थक गई होगी मुझे नचाते नचाते....
ज़िन्दगी ये मेरी और भी हसीं हो सकता था यारों अगर...
कुछ अपनों की निगाहों में हम पराये न होते।।
*तू भी कभी महसूस कर क्या है बिखरने की तड़प….?*
*एक रोज़ बाज़ी यूँ सजे,शीशा तेरा पत्थर मेरा..!!*
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें